गुवाहाटी, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के कामाख्या गेट इलाके में लंबे समय से चल रहे अवैध ड्रग्स कारोबार के खिलाफ आखिरकार जालुकबाड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने एक ऑटो (एएस 25 डीसी 0862) से चार युवकों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान जीतू दास, निपेन बैश्य, प्रांजित दास और संजय दास के रूप में हुई है। उनके पास से 13 कंटेनरों में रखे करीब 18 ग्राम ड्रग्स बरामद किए गए। जानकारी के अनुसार, आरोपित ऑटो में बैठकर ही नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहे थे।
इस घटना के बाद कामाख्या गेट क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस इलाके में लंबे समय से नशे का कारोबार चल रहा था। जालुकबाड़ी पुलिस की तत्परता से आम लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। —————
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
