
अभिनेता राजकुमार राव को हाल ही में फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में देखा गया था, जिसमें उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। इस फिल्म में वामिका गब्बी के साथ उनकी जोड़ी पहली बार नजर आई और दोनों की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया। अब राजकुमार राव एक बार फिर अपनी अगली फिल्म ‘मालिक’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसका निर्देशन पुलकित ने किया है। फिल्म ‘मालिक’ का दमदार ट्रेलर अब आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया गया है, जिसने दर्शकों के बीच उत्साह और बढ़ा दिया है।
फिल्म ‘मालिक’ में राजकुमार राव पहली बार गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में उनका धाकड़ और जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिला है, जो दर्शकों को काफी प्रभावित कर रहा है। इस गैंगस्टर ड्रामा में राजकुमार का एक ऐसा रूप देखने को मिलेगा, जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा। फिल्म में मानुषी छिल्लर के साथ उनकी जोड़ी बनी है और यह पहली बार होगा जब ये दोनों कलाकार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म को लेकर उनकी उत्सुकता लगातार बढ़ रही है।
फिल्म ‘मालिक’ का निर्माण कुमार तौरानी टिप्स फिल्म्स के बैनर तले कर रहे हैं। राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर के साथ इस फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी भी एक अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा अंशुमान पुष्कर और स्वानंद किरकिरे भी फिल्म का हिस्सा हैं, जबकि हुमा कुरैशी इसमें एक स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई देंगी। ‘मालिक’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि रिलीज के दिन इस फिल्म का सीधा मुकाबला विक्रांत मैसी की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से होगा, जिससे बॉक्स ऑफिस पर अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है।———————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
