ENTERTAINMENT

सीज़न-4 की तैयारी में ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’, मेकर्स ने किया ऐलान

फोर मोर शॉट्स प्लीज

अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज़ में से एक ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के चौथे सीजन का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज 4’ में एक बार फिर सायानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू की दोस्ती, जज्बात और ड्रामा से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी।

इस सीरीज़ में आधुनिक रिश्तों, आत्मनिर्भरता और जिंदगी की उलझनों को बेहद दिलचस्प अंदाज़ में दिखाया जाता है। ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4’ को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे। ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज 4’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें सायानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू का बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक नजर आ रहा है।

यह वेब सीरीज़ चार ऐसी सहेलियों की कहानी है, जो किसी भी बंदिश में यकीन नहीं रखतीं। वे अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती हैं और मुश्किल वक्त में एक-दूसरे की ताकत बनकर खड़ी रहती हैं। ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ सीजन 4 जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस नए सीजन में फिर से दोस्ती, प्यार, करियर और रिश्तों के उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, वो भी एक दमदार अंदाज में।—————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top