RAJASTHAN

नए शिक्षा सत्र के पहले दिन ही ग्रामीणों ने जड़ा स्कूल पर ताला

jodhpur

जोधपुर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । नए शिक्षा सत्र के पहले दिन ही जोधपुर जिले के भोपालगढ़ के देवतड़ा गांव में पीएम श्री विद्यालय पर लोगों ने ताला जड़ दिया। लोग इस बात से नाराज हैं कि हाल ही में आए दसवीं के परिणाम में 42 में 30 छात्र फेल हो गए। ऐसे में ग्रामीण यहां के स्टाफ को हटाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे ब्लॉक में एक स्कूल ही पीएम श्री विद्यालय ग्रुप में चयनित है, जहां सभी तरह की सुविधा और पूरा स्टाफ है। उनका आरोप है कि अध्यापकों के लापरवाही से परिणाम सही नहीं आए।

सरपंच लालसिंह ने बताया कि परिणाम आने के बाद ही उन्होंने शिक्षा विभाग के सामने इसको लेकर आपत्ति जताई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अध्यापक समय पर नहीं आते हैं। बच्चों पर ध्यान नहीं देते हैं, जिसके चलते परिणाम खराब हुआ है। ऐसे में उनको हटाने की मांग की, लेकिन विभाग ने इनको नहीं हटाया। इसके विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल के सामने धरना दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अल्पुराम टाक ने जिला मुख्यालय पर इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि परिणाम न्यून रहने पर प्रिंसिपल को नोटिस दिया जा चुका है।

पीएम श्री योजना के तहत मिली सुविधाएं

उल्लेखनीय है कि पीएम श्री योजना के तहत चयनित स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाएं, स्मार्ट क्लास, विज्ञान प्रयोगशालाएं, कंप्यूटर लैब और प्रशिक्षित स्टाफ जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। देवातड़ा स्कूल में प्रधानाचार्या सहित सभी विषयों के वरिष्ठ अध्यापक पदस्थ हैं और कोई भी शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर नहीं है।

यह था स्कूल का परिणाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के एकमात्र पीएम श्री स्कूल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवातड़ा का परीक्षा परिणाम बेहद कम रहा है। इस स्कूल से दसवीं कक्षा में कुल 42 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से चार को प्रथम श्रेणी आई है। इनमें भी दो छात्रों के ग्रेस माक्र्स आए हैं। वहीं, एक छात्र सेकंड डिवीजन बाइ ग्रेस, 3 थर्ड डिवीजन बाइ ग्रेस और चार छात्रों के सप्लीमेंट्री आई है। वहीं, एक साथ 30 विद्यार्थी फेल हुए थे, जिसका विरोध हो रहा है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top