
जोधपुर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । लंबे ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूलों में एक बार फिर रौनक लौट आई है। करीब 45 दिन की छुट्टियों के बाद मंगलवार से शिक्षण सत्र 2025-26 की विधिवत शुरुआत हो गई।
शहर के निजी व सरकारी स्कूल मंगलवार से खुल गए। इसके साथ ही स्कूलों में एक बार फिर से विद्यार्थियों की रौनक लौट आई है। मंगलवार से शिक्षण सत्र की शुरुआत के साथ ही उपस्थिति और शिक्षण कार्य भी शुरू हो गया है। ग्रीष्मकाल के मद्देनजर स्कूलों का समय निर्धारित किया गया है। सरकारी स्कूलों में एक पारी का समय सुबह साढ़े सात से दोपहर एक बजे और दो पारी के स्कूल सुबह सुबह सात से शाम छह बजे तक किया गया है। इसमें प्रत्येक पारी साढ़े पांच घंटे की है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
