Madhya Pradesh

अशोकनगर: गौवंश को सुरक्षित स्थान रखने गौ-अभ्यारण के लिए जाएगा प्रस्ताव

अशोकनगर: गौवंश को सुरक्षित स्थान रखने गौ-अभ्यारण के लिए जाएगा प्रस्ताव

अशोकनगर, 30 जून (Udaipur Kiran) । जिले में गौशालाओं के सफल संचालन के लिए गौ-अभ्यारण के लिए जगह तलाश कर प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गौशालाओं के सफल संचालन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में पर्याप्त जगह चिन्हिंत कर गौ-अभ्यारण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा।

जिससे जिले में गौवंश के लिए सुरक्षित स्थान पर रखा जा सके। साथ ही उन्होंने गौचर भूमि तथा गौशालाओं के आसपास अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश समस्त एसडीएम को दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि गौ माता सहित अन्य पशुओं के इलाज के लिए 1962 हेल्पलाईन नंबर पर सूचना देने पर मोबाईल मेडिकल वेन संबंधित स्थल पर पहुंचे,इसकी निरंतर मॉनीटरिंग की जाए। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने गौ-अभ्यारण के लिए जगह आरक्षित करने तथा गौशालाओं से अतिक्रमण हटवाये जाने सहित गौशालाओं में रखरखाव हेतु कर्मचारियों को रखे जाने की बात कही। बैठक में निराश्रित गौवंश को गौशालाओं में भेजने,भूसा एवं चारे की उपलब्धता,अनुदान राशि सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही गौशाला संचालकों से गौशाला संचालन के संबंध में आवश्यक सुझाव लिये गये। साथ ही आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top