Jharkhand

चडरी और पॉलिटेक्निक सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली सेवा रहेगी बाधित

बिजली की फाइल फोटो

रांची, 30 जून (Udaipur Kiran) । विद्युत सब स्‍टेशन-रांची सदर से निकलने वाले 11 केवी चडरी फीडर में एक जुलाई को दोपहर दो बजे से चार बजे तक यूजी केबल से संबंधित कार्य किया जाएगा। इसलिए इस दौरान थड़पखना, एचबी रोड, चडरी, बीएसएनएल सहित विभिन्न मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई है।

विद्युत सब स्‍टेशन शक्ति उपकेंद्र-पॉलिटेक्निक से निकलने वाले 11 केवी मेन रोड फीडर में भी एक जुलाई की सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक यूजी केबल से संबंधित कार्य किया जाएगा। इसलिए इस दौरान अंजुमन कॉलोनी, कोनका रोड, कोनका सीरमटोली, सेंट्रल स्ट्रीट, इमली टोला, चर्च कॉम्प्लेक्स, सैनिक मार्केट, बेलियर अपार्टमेंट, राज हॉस्पिटल, रोसपा टावर, कैपिटल हिल सहित विभिन्न इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में जिला प्रशासनिक की ओर से संबंधित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से बिजली से जुड़े जरूरी काम उक्त समय से पूर्व करने की अपील की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top