
धमतरी, 30 जून (Udaipur Kiran) । स्कूल खुलने के बाद से कई स्कूलों में मूलभूत समस्याओं के साथ अलग-अलग मामलों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है। इसी क्रम में 30 जून को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दर्रा में तालाबंदी की सूचना देने को लेकर गांव के शाला विकास समिति के सदस्य, पालकगण, सरपंचों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। इन्होंने बताया कि दो शिक्षकों ने ग्राम प्रमुखों के साथ अभद्रता की। इसकी प्रशासनिक शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दर्रा के शाला विकास समिति के सदस्य टीकाराम साहू, गिरवर साहू, अश्वनी साहू, निरंजन साहू, द्रुपत कुमार, जनकराम, गोमती बाई, सीमा बाई, कुसुम बाई, डिगेश्वरी साहू, महेश्वरी साहू, टामेश्वरी, नागेश्वरी साहू ने बताया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के दो शिक्षकों द्वारा ग्राम के तात्कालीन सरपंच त्रिलोचन साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष उदय राम साहू एवं सदस्यों को किसी बात को लेकर गाली दी गई थी। इस मामले को लेकर विभाग में पूर्व में सूचना दी गई थी, लेकिन आज तक इस पर कार्रवाई नहीं हुई। शिक्षक द्वारा शाला विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्यों एवं गांव वालों के प्रति व्यवहार दिन-प्रतिदिन और खराब होते जा रहा है। शिक्षकों के विरूद्ध तीन दिन के भीतर कार्रवाई नहीं करने की स्थिति में स्कूल में तालाबंदी की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से कार्यरत शिक्षक स्कूल में मनमानी कर रहे हैं। इस मामले को लेकर वे तीन बार कलेक्टर कार्यालय का चक्कर लगा चुके हैं। जानकारी के अनुसार स्कूल में प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक बच्चों की दर्ज संख्या 86 है। इस संबंध में धमतरी डीईओ टीआर जगदल्ले ने कहा कि मामले की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करेंगे।
प्रशासन करे कार्रवाई, नहीं तो स्कूल में लगाएंगे ताला
शाला विकास समिति के अध्यक्ष उदय कुमार साहू ने बताया कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक के स्थानांतरण के लिए बार-बार आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अपनी मनमर्जी के हिसाब से कार्य करने के कारण बच्चों की पढ़ाई पर प्रभावित हो रही है। स्कूल में बनाया गया गडढा भी अब तक पूरी तरह से ढंका नहीं जा सका है।
ग्राम पंचायत सरपंच विजय रात्रे ने बताया कि स्कूल की समस्याओं के संबंध में शिक्षा विभाग में पूर्व में ही सूचना दी जा चुकी है, लेकिन समस्याओं के निराकरण के संबंध में कार्रवाई नहीं हो रही है। स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक को हटाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया है, लेकिन अब तक इस संबंध में कार्रवाई नहीं हुई है,यदि तत्काल कार्रवाई नहीं होती है तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
