Jharkhand

उपायुक्त और डीआईजी ने सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

डीसी और डीआईजी सहित अन्य

रांची, 30 जून (Udaipur Kiran) । संताल हूल दिवस पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को कांके रोड स्थित सिद्धो-कान्हू पार्क में वीर शहीद सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ न्याय और अधिकार के लिए वीर शहीद सिद्धो-कान्हू की ओर से लड़ी गई लड़ाई हमारे लिए आदर्श हैं, उनके आदर्शों का अनुशरण करते हुए हमें समाज का निर्माण करना है। वहीं डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने भी वीर शहीद

सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top