HimachalPradesh

मनूनी बाढ़ हादसे में लापता आठवें व्यक्ति का नही मिला कोई सुराग

हादसे के बाद शवों की तलाश करते हुए।

धर्मशाला, 30 जून (Udaipur Kiran) । धर्मशाला के साथ लगते खनियारा की मनूणी खड्ड में पिछले सप्ताह बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे में लापता चल रहे आठवें मजदूर का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। अब तक मनूणी में बाढ़ आने से लातपा हुए आठ लोगों में से सात के शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि सोमवार को जारी रेड अलर्ट के बावजूद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व होमगार्ड की टीमें सर्च ऑपरेशन में डटी रही। हालांकि अभी एक लापता का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

उधर, एएसपी धर्मशाला आईपीएस अदिति सिंह ने बताया कि टीमें लापता व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई हैं। सोमवार को अब तक आठवें व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, खोज अभियान जारी रखा गया है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top