हमीरपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । मॉनसून के आगमन के साथ ही जिला हमीरपुर के सभी क्षेत्रों में हो रही बारिश से पिछले 10 दिनों में 9.04 करोड़ रुपये से अधिक का नुक्सान हुआ है। इनमें लोक निर्माण विभाग को सर्वाधिक 5.87 करोड़ रुपये, जल शक्ति विभाग को 2.92 करोड़ रुपये और बिजली बोर्ड को 7.04 लाख रुपये की क्षति हुई है।
जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (डीईओसी) में सोमवार दोपहर तक प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार जिले भर में पिछले 24 घंटों के दौरान सरकारी और निजी संपत्ति का लगभग 11.65 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। इस दौरान एक कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसमें लगभग 70 हजार रुपये के नुक्सान का अनुमान है। इसके अलावा चार डंगे भी ध्वस्त हुए हैं, जिससे लगभग नौ लाख रुपये की क्षति हुई है। दो गौशालाओं को भी लगभग 1.95 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। जबकि, आसमानी बिजली गिरने से एक पशु की भी मौत हुई है।
उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सभी विभागों के फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हुए नुक्सान की रिपोर्ट तुरंत भेजें, ताकि प्रभावित लोगों की मदद की जा सके।
उन्होंने कहा कि बरसात को देखते हुए सभी जिलावासी विशेष ऐहतियात बरतें और नदी-नालों के पास न जाएं। भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों से भी दूर रहें। भारी बारिश में घर से बाहर निकलने का जोखिम न उठाएं। खराब मौसम में पेड़ाें के नीचे आश्रय न लें तथा बिजली की तारों से सुरक्षित दूरी बनाएं रखें। ब्यास नदी के किनारे वाले क्षेत्रों के लोग नदी के पास न जाएं।
उपायुक्त ने किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्थानीय प्रशासन या जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1077 अथवा दूरभाष नंबर 01972-221277 पर संपर्क करने की अपील भी की है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
