HimachalPradesh

जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित

सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

मंडी, 30 जून (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की गहनता से छानबीन की जा रही है तथा पीड़ितों को राहत राशि का भी प्रावधान किया गया है, जो निर्धारित समय अवधि में प्रदान की जा रही है। अधिनियम के तहत दर्ज मामलों का निर्धारित समय अवधि में अन्वेषण पूरा किया जा रहा है तथा लोगों को अधिनियम बारे समय-समय पर जागरूक किया जा रहा है ताकि लोगों को त्वरित न्याय मिल सके।

बैठक में जिला कल्याण अधिकारी समीर ने अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत चल रहे मामलों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, डीएसपी दिनेश कुमार सहित समिति के सरकारी व गैर-सरकार सदस्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top