HimachalPradesh

यशपाल ठाकुर बने रोटरी क्लब ऊना के अध्यक्ष

यशपाल ठाकुर।

ऊना, 30 जून (Udaipur Kiran) । रोटरी क्लब ऊना ने वर्ष 2025-26 के लिए अपनी नई कार्यकारिणी और विभिन्न समितियों की घोषणा कर दी है। क्लब के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रोटेरियन यशपाल ठाकुर को सौंपी गई है, जबकि सचिव पद का कार्यभार रोटेरियन रंजीत जसवाल संभालेंगे। रोटेरियन संजीव अग्निहोत्री को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वित्त सचिव की दोहरी जिम्मेदारी दी गई है, जबकि रोटेरियन नरेंद्र कपिला उपाध्यक्ष होंगे। रोटेरियन परवीन कुमार सर्जेंट एट आर्म्स और रोटेरियन मोहित शर्मा संयुक्त सचिव बनाए गए हैं।

रोटेरियन एच.एन. चीटू को चीफ काउंसलर, बलदेव चंद को चीफ ट्रेनर तथा एम.के. बसी को चीफ एडवाइजर नियुक्त किया गया है। वहीं, रोटेरियन बरजिंदर जीत सिंह को डायरेक्टर वोकेशनल सर्विसेज, सुरिंदर ठाकुर को डायरेक्टर क्लब सर्विसेज, जगदीश्वर कंवर को डायरेक्टर इंटरनेशनल सर्विसेज और रोटेरियन कृष्ण ठाकुर को डायरेक्टर यूथ सर्विसेज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं क्लब ने समाज सेवा को गति देने के लिए विभिन्न समितियों का भी गठन किया है। पब्लिक रिलेशन कमेटी के चेयरमैन रोटेरियन गिरीश भयाना होंगे, जबकि रोटेरियन अनुराग शर्मा, मोहित शर्मा और एम.आर. शर्मा को सदस्य नियुक्त किया गया है। फेलोशिप व डिस्ट्रिक्ट फंक्शन कमेटी की जिम्मेदारी रोटेरियन सुरिंदर ठाकुर को दी गई है। रोट्रैक्ट/इंटरैक्ट/आरसीसी कमेटी के चेयरमैन रोटेरियन नरेंद्र कपिला होंगे तथा रोटेरियन जगदीश्वर कंवर सदस्य रहेंगे। हेल्थ सर्विसेज व मेडिकल कैंप्स की कमेटी का नेतृत्व रोटेरियन डॉ. रोहित शर्मा करेंगे जबकि रोटेरियन दीपक आर्य और बरजिंदर सिंह सहयोगी होंगे। पोलियो उन्मूलन व रोटरी फाउंडेशन कमेटी के चेयरमैन बलदेव चंद, सदस्य जगदीशवर कंवर और संजीव जसवाल होंगे। फंड रेजिंग कमेटी का दायित्व भी बलदेव चंद को सौंपा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top