
बेंगलुरू, 30 जून (Udaipur Kiran) । कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी और कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला सोमवार को कर्नाटक दौरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां पार्टी विधायकों के साथ बैठक की और राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर पूर्ण विराम लगाया। सुरजेवाला ने स्पष्ट किया है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की बातें महज अटकलें हैं। यह सब सिर्फ मीडिया की अटकलबाजी है।
बेंगलुरू स्थित कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि हारे हुए लोकसभा और विधानसभा उम्मीदवारों की एक बैठक बुलाई जाएगी। यह एक सतत संगठनात्मक प्रक्रिया है। इसके बाद मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ विकास कार्यों के बारे में चर्चा की जाएगी।
संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा
प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, हम विधायकों से कांग्रेस की गारंटी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। प्रत्येक विधायक के निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस संगठन कैसा है और अग्रिम पंक्ति की इकाइयां कैसे काम कर रही हैं, इसका विश्लेषण किया जा रहा है। राज्य में कितने क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहे हैं, इसकी पूरी तस्वीर जुटाई जा रही है।
एआईसीसी-केपीसीसी संयुक्त अभियान
सुरजेवाला ने बताया कि राज्य सरकार के स्तर पर किए जाने वाले कार्यों के बारे में विधायकों से जानकारी प्राप्त कर उसे मुख्यमंत्री और मंत्रियों को देने का काम चल रहा है। यह एक संगठनात्मक गतिविधि है, जिसे अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) और केपीसीसी द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है।
गारंटी योजनाओं की सफलता की कहानी
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कर्नाटक अकेला ऐसा राज्य है, जो लोगों के खातों में सीधे 52,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर रहा है। गृह लक्ष्मी योजना के तहत हर साल प्रति व्यक्ति 24,000 रुपये का सीधा हस्तांतरण किया जा रहा है। हमारी राज्य की सरकार केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाई गई महंगाई के बोझ को कम करने की दिशा में काम कर रही है। राज्य के लोगों को राहत प्रदान कर रही है। कर्नाटक में चार करोड़ लोगों को पहले से ही मुफ्त चावल दिया जा रहा है।
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
