Jharkhand

जनहित के कार्यों को लेकर पूरी तरह समर्पित है हेमंत सरकार : दीपिका

दीपिका पांडेय की फोटो

रांची, 30 जून (Udaipur Kiran) । ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार जनहित के कार्यों में पूरी तरह समर्पित है। उन्‍होंने कहा कि हेमंत सरकार हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ दे रही है। मंत्री ने यह बातें सोमवार को सोशल मीडिया एक्‍स पर प्रतिक्रिया देते हुए कही।

उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना और सावित्रीबाई फुले छात्रवृत्ति योजना जैसे कल्याणकारी कार्यक्रम समाज के हर वर्ग तक प्रभावी रूप से पहुंच रहे हैं और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। ये योजनाएं केवल राजनीतिक घोषणाएं नहीं, बल्कि जन-जीवन को बेहतर बनाने की ठोस पहल है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीब, महिला, किसान और युवा आत्मनिर्भर बनें और उन्हें उनके अधिकार मिलें।

मंत्री ने कहा कि किसानों को कर्ज माफी और बिजली बिल में राहत देने का निर्णय ऐतिहासिक है। इससे उन्हें आर्थिक संबल मिला है और खेती-किसानी को लेकर उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। हमारी सरकार समाज के हर वर्गों को साथ लेकर चल रही है। विकास और न्याय हमारा संकल्प है। आने वाले समय में और भी योजनाएं शुरू की जाएंगी। ताकि, झारखंड के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंच सके।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top