Jharkhand

गुरुजी के बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए की गई चादरपोशी

चादरपाेशाी करते राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता

रांची, 30 जून (Udaipur Kiran) । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्‍थापक अध्‍यक्ष शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्‍थ होने को लेकर सोमवार काे रांची स्थित रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर विशेष चादरपोशी कर प्रार्थना की गई।

मौके पर झामुमो नेता रमजान रज़ा ने कहा कि गुरुजी झारखंड की आत्मा हैं। हम सभी ने आज बाबा की मजार पर प्रार्थना कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन झामुमो, राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से संयुक्त रूप से किया गया है। सबों ने शिबू सोरेन की कुशलता के लिए प्रार्थना की और भरोसा जताया कि झारखंडवासियों की सामूहिक प्रार्थना से गुरूजी जल्‍द स्वस्थ होकर लौटेंगे।

कार्यक्रम में जुल्फीकार अली भुट्टो, इबरार रिज़वी, इरफ़ान, मोहम्मद नसीर, मोहम्मद चांद, मौलाना फज़लूल कादिर और मोहम्मद कलीम सहित कई लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top