
सोनीपत, 30 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत में पीएम कुसुम योजना के नाम पर एक किसान से लगभग
1.84 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने योजना में आवेदन स्वीकृत
कराने का झांसा देकर अलग-अलग किश्तों में पैसे ऐंठे। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साेमवार काे समाचार लिखे जाने तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सफियाबाद गांव निवासी किसान रामदिया
ने अप्रैल 2025 में पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया था। कुछ समय बाद
फतेहाबाद निवासी कुलविंदर ने उन्हें फोन कर बताया कि उनका आवेदन स्वीकृत हो चुका है।
उसने व्हाट्सएप पर दस्तावेज भेजे और पंजीकरण शुल्क के रूप में 4,500 रुपये मांगे। इसके बाद कई अन्य लोगों ने विभिन्न नामों से रामदिया से धन
की मांग की। मोनी दास ने चार किश्तों में 54 हजार 810 रुपये, सन्नी कुमार ने तीन किश्तों
में 44 हजार 500 रुपये, चुना मंडल ने 10 हजार रुपये, करण सिंह ने 28 हजार 110 रुपये,
जबकि शुभम कुमार को 17 हजार 400 रुपये और मारुति अभिमान को 19 हजार 600 रुपये का भुगतान
किया गया। साथ ही, एनईएफटी के जरिए 29 हजार 450 रुपये भी भेजे गए।
रामदिया को इस बात का आभास नहीं था कि वह एक बड़ी ठगी का शिकार
हो रहे हैं। उन्होंने सभी भुगतान के प्रमाण, मोबाइल नंबर और यूपीआई लेनदेन आईडी पुलिस
को सौंप दी है। सोमवार को पुलिस ने कुंडली थाना में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी
है।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
