Uttrakhand

फर्जी ई-रवन्ना बनाने वाले तीन आरोपित दबोचे

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

-आरोपिताें के कब्जे से कम्प्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामान बरामद

हरिद्वार, 30 जून (Udaipur Kiran) । फर्जी ई रवन्ना तैयार कर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाले तीन आरोपितों को श्यामपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से कम्प्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस सूत्राें के मुताबिक बीते रोज खनन अधिकारी, खान निरीक्षक मौ. काजिम रजा की तहरीर पर श्यामपुर कोतवाली पुलिस ने विनय कुमार व दो अन्यों के खिलाफ फर्जी ई रवन्ना बनाकर सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपिताें को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बरामद किये । तीनों आरोपिताें के नाम पते विनय उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम श्यामपुर निकट रविदास मंदिर थाना श्यामपुर, हरिद्वार, संजय उर्फ संजू उम्र 23 वर्ष निवासी पीलीपड़ाव थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार व नकुल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम गाजीवाली थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक मोबाईल फोन, पावर केबल सीपीयू, पावर केबल एलसीडी, वी.जी.ए. केबल एलसीडी, पावर केबल प्रिन्टर, यूएसबी केबल प्रिंटर, माउस, मॉनीटर रवन्ना की असल व कूटरचित प्रतियां बरामद की हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उनका चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top