
यमुनानगर, 30 जून (Udaipur Kiran) । सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों और नौ जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों को लेकर निगम कार्यालय में एक बैठक की । बैठक के दौरान सर्व कर्मचारी संघ के महासचिव नरेश कुमार ने सोमवार को कहा कि हरियाणा सरकार ने यूपीएस लागू करने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने एक प्रकार से प्रदेश के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने से मना ही कर दिया है, जोकि अति दुर्भाग्यपूर्ण बात है।
राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लेबर कोड्स के तहत न सिर्फ पेंशन का अधिकार ही खत्म किया जा रहा है बल्कि संगठित होने, सामूहिक रूप से संगठित आंदोलन करने तक के अधिकार को ही कुचलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा भी लेबर कोड्स के लागू होने से दासता की व्यवस्था लागू होगी। सरकार काम के घंटे में भी बढ़ोतरी करके शोषण का काम कर रही है। इसके विरोध में आंदोलन करने वाले कर्मचारी व नेताओं पर दमनात्मकपूर्ण कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने कहा कि सरकार की इन कर्मचारी विरोधी नीतियों को लेकर व अपनी लंबित माँगो को लागू करवाने को लेकर प्रदेश भर के तमाम कच्चे पक्के कर्मचारी 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़चढ़कर भागेदारी करेंगे।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
