Bihar

पटना में उमस भरी गर्मी,कई जिलाें में ऑरेंज और येलाे अलर्ट जारी

बारिश में खड़े लाेगाें की फाइल फाेटाे

पटना, 30 जून (Udaipur Kiran) । बिहार में मानसून की सक्रियता के साथ माैसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है।राज्य के अधिकांश जिलाें में हल्की या मध्यम दर्ज से बारिश हाे रही है। इससे कई जिलाें में लाेगाें ने गर्मी से राहत महसूस की है। राजधानी पटना में साेमवार सुबह से धूप निकली और आठ बजे के बाद कुछ समय हुई हल्की बारिश से माैसम उमस भरा रहा।

नालंदा, अररिया और पटना के कुछ इलाकों में आज बारिश हाेने से इन जिलाें का मौसम काफी सुहावना हो गया है। किशनगंज और जमुई में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और माैसम विभाग ने जल्द ही यहां बारिश की भी संभावना जतायी है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के लगभग सभी जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि येलो अलर्ट वाले जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इनमें पटना, नालंदा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, कटिहार, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद शामिल हैं। बारिश के कारण तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट की उम्मीद है, हालांकि उमस बनी ही रहेगी।

मौसम विभाग ने 2 जुलाई तक दक्षिण बिहार में भयंकर बारिश की आशंका जताई है। खासकर गया, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जैसे जिलों में। तेज आंधी (40-60 किमी/घंटा) और वज्रपात का भी खतरा बना रहेगा।

आईएमडी ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में खुले खेतों, पेड़ों के नीचे या ऊंचे स्थानों पर न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top