Uttar Pradesh

जीवन का कोई पहलू गणित से अछूता नहीं है : प्रो भूपेश त्रिपाठी

संजय श्रीवास्तव

-विद्यार्थियों को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक ज्ञान देना आवश्यक : संजय श्रीवास्तव

प्रयागराज, 28 जून (Udaipur Kiran) । मानव जीवन का ऐसा कोई भी पहलू नहीं है, जहां गणित का समावेश न हो। सच तो यह है कि जीवन का कोई पहलू गणित से अछूता नही है। शिक्षकों को अपनी कक्षा में विद्यार्थियों की गणित विषय में रुचि उत्पन्न करने में शिक्षक की भूमिका प्रमुख है।

उक्त विचार द इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड साइंसेज के वैज्ञानिक एवं सीएमपी डिग्री कॉलेज के गणित विभाग के प्रोफेसर भूपेश कुमार त्रिपाठी ने महर्षि विद्या मंदिर, दूरवाणी नगर, नैनी में आयोजित त्रिदिवसीय अंतर्संदन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन वैदिक गणित एवं भारतीय गणितज्ञों के योगदान पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में डॉ.देवराज सिंह पब्लिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सेंटर ऑफ ऐक्सिलेंस के रिसोर्स पर्सन संजय श्रीवास्तव ने अपने पावर पॉइंट प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षक शिक्षिकाओं को क्रिटिकल एवं क्रिएटिव थिंकिंग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि “नई शिक्षा पद्धति 2020 के अनुसार विद्यार्थियों में सैद्धांतिक ज्ञान के अलावा प्रायोगिक ज्ञान देना भी आवश्यक है। शिक्षक अपनी कक्षा में व्याख्यान के पश्चात कितना सफल रहा, इस बात का मूल्यांकन वह स्वयं नहीं करेगा। शिक्षक व्याख्यान के उपरान्त विद्यार्थियों में नवाचार की प्रवृत्ति कितनी विकसित हुई और उनका ज्ञान कौशल कितना समृद्ध हुआ, यही शिक्षकों की उपलब्धता का पैमाना होगा। शिक्षक जब सफलतापूर्वक अपना ज्ञान विद्यार्थियों से साझा कर सके और विद्यार्थियों के ज्ञान स्तर में सहजता से वृद्धि हो तभी अध्यापन का उद्देश्य सफ़ल माना जाता है।प्रशिक्षण के दौरान रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रतिभागी शिक्षकों से कई गतिविधियां करायी गई। जिसमें शिक्षकों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या गीता अरोरा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की नैनी, झूंसी, अवंतिका एवं कालिंदीपुरम शाखा के लगभग सवा सौ शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top