RAJASTHAN

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था सहित बाढ़ नियंत्रण केंद्रों की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने सफाई व्यवस्था सहित बाढ़ नियंत्रण केंद्रो की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने सफाई व्यवस्था सहित बाढ़ नियंत्रण केंद्रो की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

जयपुर, 28 जून (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ गौरव सैनी शनिवार को विद्याधर नगर जोन, मुरलीपुरा जोन की सफाई व्यवस्था, नालों की स्थिति, आपदा राहत की तैयारी के संबंध में बाढ़ नियंत्रण केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे।

इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश थानवी, विद्याधर नगर जोन उपायुक्त मुरलीपुरा जोन उपायुक्त, गैराज (उपायुक्त)संबंधित अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।

आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने मुरलीपुरा एवं विद्याधर नगर जोन के जल भराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया वहां पर आमजन को सूचना के लिए चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। अंबाबाड़ी में डोर-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को देखा। इसके अलावा आमजन से भी सफाई व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया एवं सीएसआई और एसआई को निरंतर सड़कों पर से कचरा उठाने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने सीकर रोड पर जल भराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया इसके साथ ही विश्वकर्मा स्थित बाढ़ नियंत्रण केंद्र का भी निरीक्षण कर आवश्यक संसाधनों की भी जानकारी ली। आयुक्त ने आमजन द्वारा की जाने वाली शिकायतों को दर्ज करने वाले रजिस्टर को भी जांचा साथ ही उपस्थित अधिकारियों को कहा कि आमजन की शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए । आयुक्त ने विद्याधर नगर के परशुराम सर्किल स्थित गैराज का भी निरीक्षण किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top