HEADLINES

प्रधानमंत्री शनिवार को आचार्य विद्यानंद जी महाराज के शताब्दी समारोह का करेंगे उद्घाटन

आचार्य विद्यानंद जी महाराज

नई दिल्ली, 27 जून (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जून को सुबह करीब 11 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आचार्य विद्यानंद जी महाराज के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार कार्यक्रम से भारत सरकार द्वारा भगवान महावीर अहिंसा भारती ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित एक साल तक चलने वाले राष्ट्रीय श्रद्धांजलि समारोह की औपचारिक शुरुआत होगी। इसका उद्देश्य जैन धर्म के महान आध्यात्मिक नेता और समाज सुधारक आचार्य विद्यानंद जी महाराज की 100वीं जयंती को मनाना है।

उल्लेखनीय है कि आचार्य विद्यानंद ने जैन दर्शन और नैतिकता पर 50 से अधिक रचनाएं लिखीं। उन्होंने भारत भर में प्राचीन जैन मंदिरों के जीर्णोद्धार और पुनरुद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और शिक्षा, विशेष रूप से प्राकृत, जैन दर्शन और शास्त्रीय भाषाओं के लिए काम किया।

साल भर चलने वाले इस समारोह में देशभर में सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षिक और आध्यात्मिक पहल शामिल होंगी। इनका उद्देश्य आचार्य विद्यानंद जी महाराज के जीवन और विरासत का जश्न मनाना और उनके संदेश का प्रसार करना है।

———–

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top