HimachalPradesh

पहले राष्ट्र मण्डल संसदीय सम्मेलन के आयोजन का गवाह बनेगा तपोवन

तपोवन विधानसभा भवन का रात्रि दृश्य।

धर्मशाला, 27 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि 30 जून व एक जुलाई को धर्मशाला स्थित तपोवन विधानसभा भवन प्रथम राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ सम्मेलन भारत क्षेत्र-2 के आयोजन का गवाह बन इतिहास रचेगा। पठानिया ने कहा कि देश का प्रथम राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ सम्मेलन वर्ष 1921 में शिमला में आयोजित किया गया था जबकि वर्ष 2021 में इसका शताब्दी समारोह भी शिमला में आयोजित किया गया था। गौरतलब है कि राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ वार्षिक सम्मेलन भारत क्षेत्र-2 का आयोजन 30 जून व एक जुलाई को तपोवन भवन धर्मशाला में किया जा रहा है।

पठानिया ने कहा कि राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ वार्षिक सम्मेलन भारत क्षेत्र-2 का शुभारम्भ करने के लिए लोक सभा अध्यक्ष एवं राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ भारत के अध्यक्ष ओम बिरला 30 जून को प्रात: धर्मशाला पंहुच रहे हैं। उदघाटन समारोह में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू , राज्य सभा के उप- सभापति हरिवंश, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान तथा उपाध्यक्ष विधान सभा विनय कुमार भी मौजूद रहेंगे।

राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ वार्षिक सम्मेलन भारत क्षेत्र-2 में हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण, दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता, पंजाब विधान सभा अध्यक्ष सरदार कुलतार सिंह सधवां तथा जम्मू-कश्मीर विधान सभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठीर शामिल होंगे जबकि विशेष आमंत्रित अतिथियों में उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, तेलंगाना विधान सभा परिषद अध्यक्ष गुत्या सुकेन्द्र रेड्डी, तेलंगाना विधान सभा अध्यक्ष गदम प्रसाद कुमार, कर्नाटक विधान सभा अध्यक्ष यूटी खादिर फरीद भी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त इन सभी राज्यों से विधान सभा उपाध्यक्ष, मुख्य सचेतक, उप-मुख्य सचेतक तथा विधायकगण भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में राज्य सभा महासचिव पीसी मोदी, लोक सभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह तथा इस सम्मेलन में भाग ले रहे सभी राज्यों के सचिव भी शामिल होंगे।

पठानिया ने कहा कि सम्मेलन का समापन समारोह 1 जुलाई को तीन बजे होगा। समापन समारोह में प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि होंगे जबकि इस कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, राज्य सभा उप-सभापति हरिवंश तथा नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर शामिल होंगे।

पठानिया ने कहा कि सम्मेलन के आयोजन सम्बन्धी तैयारियां तथा अतिथियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। इस सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के सभी राज्य सभा तथा लोक सभा सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है जबकि हिमाचल प्रदेश के मंत्रीमण्डल के सभी सदस्य तथा विधान सभा सदस्य भी विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा ‍कि सम्मेलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक–चौबंद रहेगी तथा किसी भी आगंतुक को प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधि जिन्हें विधान सभा सचिवालय से पास जारी होगा सम्मेलन के शुभारम्भ तथा समापन समारोह की कवरेज करेंगे। सम्मेलन के सत्र के दौरान प्रवेश पूर्णतय: प्रतिबन्धित रहेगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top