धर्मशाला, 27 जून (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के देहरा उपमंडल के तहत ढलियारा में एक कॉलेज छात्रा की मौत हो गई है। मृतका ढलियारा कॉलेज में बीए सेकंड ईयर की छात्रा थी। एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि छात्रा को मृत अवस्था में देहरा सिविल अस्पताल लाया गया। जांच में पता चला कि मृतका ने गलती से गेहूं में डालने वाली जहरीली दवा का सेवन कर लिया था। घटना प्रागपुर के गढ़ मसोट गांव की है।
परिजनों ने बताया कि वीरवार को छात्रा को सिरदर्द था। उसने गलती से घर में रखी खाद्य अनाज की जहरीली दवा को सिरदर्द की दवा समझ लिया। दवा खाते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टियां होने लगीं। परिवार वाले उसे पहले गरली अस्पताल ले गए जहां से उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई। उसे देहरा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर जांच की। परिजनों ने किसी पर संदेह नहीं जताया है। मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
