Madhya Pradesh

झाबुआ: जेल में बंदियों ने किया मेडिटेशन और नशा मुक्ति की ली शपथ

जेल में नशामुक्ति अभियान
जेल में नशामुक्ति अभियान

झाबुआ, 26 जून (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश में चलाए जा रहे नशामुक्त भारत अभियान के तहत आज 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिला जेल में आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान की ब्रह्म कुमारियों ने बंदियों को मैडिटेशन करवाया और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग, पंकज सांवले, जेल अधीक्षक सुजीत खरे, मानव अधिकार कार्यकर्ता चेतना चोहान, ब्रह्मकुमारी ज्योति एवं जयंती दीदी, अनमोल प्रयास संस्था प्रमुख अन्नू भाबोर सहित बंदीगण मौजूद रहे।

ब्रह्माकुमारी जयंती ने बंदियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में समझाईश देते हुए कहा कि नशा मनुष्य को शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रुप से तोड़ देता है। दीदी ने बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब और नशीली दवाइयों के गंभीर नुकसान बताते हुए बंदियों से आव्हान किया कि आज से ही नशा छोड़ने के लिए संकल्पित हों।

उन्होंने कैदियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई, साथ ही उन्हें मेडिटेशन भी कराया।

कार्यक्रम में उपसंचालक सामाजिक न्याय, पंकज सावले ने बंदियों को नशे से होंने वाले विभिन्न नुकसान को बताते हुए आज से ही इसके सेवन से दूर हो जाने की सलाह दी, साथ ही विभागीय दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन के लिए दस्तावेजों की भी जानकारी दी, और बंदियों को कहा कि यदि कोई बंदी अपने माता पिता को जो उनके जेल आने से अकेले रह गए हैं, और 60 वर्ष के है उन्हें वृद्धाश्रम में रखना चाहें, तो उन्हें आगामी माह में शुरू होने वाले वृद्धाश्रम में प्रवेश के लिए कहें।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top