
सतना, 26 जून (Udaipur Kiran) । सतना में गुरुवार काे मारुति नगर से होकर जाने वाले रेलवे क्रॉसिंग पर महिलाओं ने रेलवे ट्रैक पर बैठ कर विराेध किया और नारेबाजी की। यहां बिरला फैक्ट्री प्रबंधन ने रेलवे ट्रैक के दोनों ओर गड्ढा खोदकर स्लीपर लगाकर आम रास्ता बंद कर दिया। जिससे लाेगाें काे लंबा चक्कर लगा कर आना जाना पड़ रहा है। इसके विराेध में स्थानीय नागरिक महिलाओं के साथ विराेध कर रहे थे। सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझाइश देकर वहां से हटाया।
विराेध कर रहे स्थानीय नागरिकों का कहना था कि वहां से लोग रोज आना-जाना करते हैं। रास्ता बंद करने की वजह से उन्हें निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा, इसलिए रास्ता चालू रखा जाए। विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि यह रास्ता कई दशक पुराना है। लगभग पाँच हजार लोग यहां से रोज आना-जाना करते हैं। बिरला फैक्ट्री प्रबंधन और स्थानीय लोगों के बीच इस मार्ग को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है। हंगामे को बढ़ता देख फैक्ट्री प्रबंधन के कर्मचारी मौके से चले गए।
प्रदर्शन की वजह से एक घंटे तक ट्रेन का इंजन नहीं निकल पाया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि रास्ता बंद होने से हजारों लोगों को स्कूल, अस्पताल और कामकाज के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से इस रास्ते को चालू रखने की मांग की है। आरपीएफ और कोलगवां थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
