Gujarat

नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही पुस्तक वितरण कार्य 100 प्रतिशत पूरा

प्रतीकात्मक तस्वीर

गांधीनगर, 26 जून (Udaipur Kiran) । समग्र राज्य में 26 से 28 जून तक चलाए जा रहे शाला प्रवेशोत्सव -2025 के अंतर्गत गुजरात राज्य शाला पाठ्यपुस्तक मंडल की ओर से राज्य में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही निःशुल्क पाठ्यपुस्तक योजना के तहत कक्षा 1 से 12 तक की पुस्तकों के वितरण का कार्य 100 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।

शिक्षा मंत्री डॉ. कुबेरभाई डिंडोर और राज्य मंत्री प्रफुलभाई पनशेरिया के सतत मार्गदर्शन में शैक्षणिक वर्ष: वर्ष 2025-26 तक निःशुल्क योजनान्तर्गत अनुमानित 4.5 करोड़ पाठ्यपुस्तकें तथा कम लागत वाली अनुमानित 1.5 करोड़ पाठ्य पुस्तकें, इस प्रकार कुल 06 करोड़ से अधिक पाठ्य पुस्तकें राज्य में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को समय से पूर्व अर्थात् शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही शाला में पहुंचा दिया जाता है।

गुजरात राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल, गांधीनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त, कक्षा 9 उत्तीर्ण हो चुके विद्यार्थी छुट्टियों के दौरान अध्ययन कर सकें इस हेतु कक्षा 10 की पुस्तकें तथा कक्षा 11 उत्तीर्ण कर चुके छात्र छुट्टियों के दौरान अध्ययन कर सकें इस हेतु कक्षा 12 की पुस्तकें अग्रिम रूप से उपलब्ध करा दी जाती हैं।

इसके अतिरिक्त, हर वर्ष की तरह, पाठ्यपुस्तक मंडल ने मांग के अनुसार राज्य भर में तालुका स्तर पर कक्षा 1 से 8 तक गुजराती और अन्य माध्यमों की 2.5 करोड़ से भी अधिक निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण पूरा कर लिया है।

गुजरात राज्य भर में शाला विकास परिसर स्तर पर शाला खुलने से पहले शाला की मांग के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक गुजराती और अन्य माध्यमों के लिए 2 करोड़ से अधिक बिना मूल्य की सभी पाठ्यपुस्तकों का वितरण 100 प्रतिशत पूरा हो गया है।

पाठ्यपुस्तक मंडल द्वारा कक्षा 1 से 12 तक गुजराती के साथ-साथ छह अन्य माध्यमों के लिए पाठ्यपुस्तकें तैयार कर सरकार की निःशुल्क पाठ्यपुस्तक योजना के तहत सभी विभागों के सरकारी, गैर-अनुदानित, मॉडल शाला, केजीबीवी और आश्रम शालाओं के विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकें प्रदान की जाती है।

इसके अलावा, सरकारी मान्यता प्राप्त सुमन शाला, गुजरात राज्य ओपन स्कूल और सरकारी/गैर-अनुदानित स्कूलों में पदोन्नत हुए विद्यार्थियों के लिए भी पाठ्यपुस्तकें समय पर वितरित कर दी गई हैं। मार्च 2025 में बोर्ड परीक्षाएं पूर्ण होने के बाद से वितरकों की मांग के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की गुजराती और अन्य माध्यमों की सभी पाठ्यपुस्तकें बाजार में पर्याप्त संख्या में उपलब्ध करा दी गई हैं।

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top