Haryana

पानीपत: आवासीय क्षेत्र में चल रहा शराब ठेका बंद करवाने को कॉलोनी वासियों ने किया हंगामा

हंगामे के दौरान शराब का ठेका बंद करती महिलाएं

पानीपत, 22 जून (Udaipur Kiran) । पानीपत की राजनगर कॉलोनी में शराब ठेका खुलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। जिसके चलते रविवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा कॉलोनी कि महिलाओं ने ठेके के सामने जमकर हंगामा किया और इसे तत्काल बंद करने की मांग की। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को संभाला ।

राजनगर में खोले गए शराब ठेके का शुरू से ही स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे। रविवार सुबह जब ठेका खुला, तो बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी, विशेष रूप से महिलाएं, मौके पर पहुंच गईं और नारेबाजी शुरू कर दी। महिलाओं का कहना था कि शराब ठेके के कारण यहां से महिलाओं का निकलना दुश्वार हो गया है,इलाके में असुरक्षा का माहौल बन गया है।

नशे में धुत लोग आए दिन हंगामा करते रहते हैं, और महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं आम हो गई है। बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से ठेके को तुरंत बंद करने या इसे किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की काफी कोशिश की और स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं, सेल्समैन ने बताया कि ये ठेका सिवाह गांव के रहने वाले दो पार्टनर का है। ये ठेका सरकारी शर्तों को पूरा कर ही मिला है। इसकी बाकायदा फीस दी गई है। फिर भी लोगों को इससे कोई दिक्कत है तो जनता के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा। इस बीच पुलिस ने कहा कि यह मामला आबकारी विभाग का है। आज के घटनाक्रम के बारे में उन्हें सूचित कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top