
फरीदाबाद, 20 जून (Udaipur Kiran) । दो महीने से लापता नाबालिग लडक़ी को फरीदाबाद पुलिस की कैट टीम व पुलिस चौकी नंबर टाउन नंबर एक ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश से तलाशने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि थाना कोतवाली में एक नाबालिग लडक़ी के परिजनों द्वारा एक शिकायत दी थी, जिसमें 18 अप्रैल को उनकी नाबालिग लडक़ी के घर से बिना बताये निकल जान बारे बताया गया। जिस पर थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि फरीदाबाद पुलिस की कैट व पुलिस चौकी टाउन नंबर 1 की टीम ने कार्रवाई करते हुए लडक़ी को अपने गुप्त सूत्रों की सूचना व तकनीकी सहायता से मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के गांव खेरदोन कलां से तलाश किया है। जिस पर परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया है। लडक़ी को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
