
धमतरी, 19 जून (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के दो शासकीय पालीटेक्निक में नए शिक्षा सत्र 2025 – 26 के तहत प्रथम चरण में 21 से 24 जून तक प्रवेश की प्रक्रिया की जाएगी। प्रवेश को लेकर 20 जून को विद्यार्थियों को सीट आवंटित किया जाएगा। कुरुद में इस सत्र से शासकीय पालीटेक्निक शुरू हो रहा। यहां चार संकायों में प्रवेश की प्रक्रिया की जाएगी।
प्रदेश के तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश आनलाइन काउंसिलिंग के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए प्री पालीटेक्निक परीक्षा (पीपीटी) के अंक के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रथम चरण में प्रवेश के लिए 11 से 15 जून तक पंजीयन की प्रक्रिया की गई। इसके बाद 17 जून को मेरिट सूची जारी किया गया है। 18 जून को मेरिट सूची में दावा आपत्ति के लिए समय दिया गया है। इसके निराकरण के बाद 20 जून को विद्यार्थियों को सीट आवंटित किया जाएगा। 21 से 24 जून तक सुबह 10 से साढ़े पांच बजे तक प्रवेश की प्रक्रिया की जाएगी।
जिले के सबसे पुराने तकनीकी शिक्षा संस्थान भोपाल राव पवार शासकीय पालीटेक्निक रूद्री धमतरी में प्रदेश भर के युवा पढ़ाई के लिए प्रवेश लेते है। इस साल भी यहां प्रवेश लेने धमतरी सहित अन्य जिले के विद्यार्थी पहुंचेंगे। रुद्री पालीटेक्निक के प्रवेश प्रभारी विनोद संगोड़े ने बताया कि प्राचार्य जी आर साहू के मार्गदर्शन में नए शिक्षा सत्र 2025 – 26 में प्रवेश के लिए 21 जून से प्रवेश की प्रक्रिया की जाएगी। प्रथम चरण में प्रवेश के बाद रिक्त सीट होने की स्थिति में द्वितीय और तृतीय चरणों में काउंसलिंग कराया जाएगा। पीपीटी के आधार पर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए सिविल के 40, मैकेनिकल के 60, इलेक्ट्रिकल के 60, कंप्यूटर साइंस के 60 एवं इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 30 सहित 250 रिक्त सीटों में प्रवेश की प्रक्रिया की जाएगी।
189 सीटों पर मिलेगी लेटरल एंट्री
रुद्री पालिटेक्निक में 12 वीं गणित विषय और आईटीआई दो वर्षीय ट्रेड के प्राप्तांको के मेरिट के आधार पर आनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से लेटरल एंट्री द्वितीय वर्ष प्रवेश दिया जाएगा। इसके तहत रुद्री पालिटेक्निक में सिविल के 11, मैकेनिकल के 54, इलेक्ट्रिकल के 37, कंप्यूटर साइंस में 54 और इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 33 सहित कुल 189 रिक्त सीटों में लेटरल एंट्री से प्रवेश दिया जाएगा।
शासकीय पालीटेक्निक कुरूद के प्रवेश प्रभारी चंद्रेश कुमार देशमुख ने बताया कि इस सत्र से चार संकायों में प्रवेश की प्रक्रिया की जाएगी। जिसमें सीमेंट टेक्नोलाजी के 60, बायोमेडिकल इंस्ट्रूमेंटेशन के 60, माइनिंग एंड माइन सर्वेइंग के 60 और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के 60 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया की जाएगी। इसके साथ ही टीएफडब्ल्यू के तहत चारों संकायों में प्रवेश के लिए पालीटेक्निक से संपर्क कर सकते है। कुरूद पालीटेक्निक में इस सत्र में लेटरल एंट्री नहीं होगी।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
