Uttar Pradesh

‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत ढाई करोड़ की लागत का नशीला पदार्थ किया गया नष्ट

गांजे को नष्ट करते पुलिसकर्मी

जालौन, 18 जून (Udaipur Kiran) । जालौन पुलिस ने बुधवार को ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामलों में बरामद 934.160 किलोग्राम गांजा (अनुमानित कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये) को माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में विनिष्टीकरण की कार्रवाई की।

इस अभियान का उद्देश्य जनपद में नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करना है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जालौन दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में इन्सुलेटर भट्टी में गांजे को नष्ट कर दिया। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत जनपद जालौन में लम्बित मालों के निस्तारण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्राधिकारी नगर, एसपीओ जालौन और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई की मौजूदगी में विनिष्टीकरण की कार्रवाई की गई। इस तरह के अभियान से नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलती है और समाज को सुरक्षित बनाने में पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।

वहीं पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया कि नशीले पदार्थों को लेकर लगातार अभियान चलाया जाता है उसी के तहत बुधवार को 934.160 किलोग्राम गांजा विनिष्टीकरण की कार्यवाही की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top