Sports

एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग: रोमांचक मुकाबले में भारत ने अर्जेंटीना से खेला ड्रा, शूटआउट में हारकर चूका बोनस अंक

एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग

लंदन, 18 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार जुझारूपन दिखाते हुए दो गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की, लेकिन एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 के मुकाबले में अर्जेंटीना से 2-2 की बराबरी के बाद शूटआउट में 0-2 से हारकर बोनस अंक हासिल करने में असफल रही। यह मुकाबला बुधवार को लंदन के ली वैली हॉकी एंड टेनिस सेंटर में खेला गया।

अर्जेंटीना के लिए एगुस्टीना गॉरजेलैनी ने 27वें और 37वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए दो गोल किए और टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि अंतिम क्वार्टर में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए नवनीत कौर (50′) और दीपिका (56′) के गोलों की मदद से स्कोर बराबर कर दिया।

शुरुआती क्वार्टर में दोनों टीमों ने रक्षात्मक खेल दिखाया और कोई गोल नहीं हो सका। अर्जेंटीना की हाई प्रेस रणनीति के सामने भारतीय फॉरवर्ड्स को मौके बनाने में परेशानी हुई, फिर भी शरमिला देवी और सुनलिता टोप्पो जैसे खिलाड़ियों ने कुछ अच्छे मूव्स बनाकर अर्जेंटीना की रक्षापंक्ति को चुनौती दी।

दूसरे क्वार्टर में भारत को 25वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन नवनीत का जोरदार शॉट अर्जेंटीना की गोलकीपर क्रिस्टीना कोसेंटिनो ने शानदार बचाव करते हुए रोक लिया।

तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने बढ़त को दोगुना किया। भारत ने इस दौरान कई बार सर्कल में प्रवेश किया और गोल करने की कोशिश की, लेकिन अर्जेंटीना की रक्षापंक्ति और गोलकीपर ने उसे रोके रखा।

आखिरी क्वार्टर में भारत ने आक्रामक रुख अपनाते हुए पहले नवनीत और फिर दीपिका के गोल की मदद से स्कोर 2-2 कर दिया। मैच निर्धारित समय तक बराबरी पर समाप्त हुआ, जिसके बाद शूटआउट के जरिए बोनस अंक के लिए मुकाबला हुआ।

भारत की ओर से कोई खिलाड़ी शूटआउट में गोल नहीं कर सकी, जबकि अर्जेंटीना के ब्रिसा ब्रुगेसर और सोफिया कैइरो ने सफलतापूर्वक गोल करते हुए अपनी टीम को बोनस अंक दिलाया।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top