धर्मशाला, 18 जून (Udaipur Kiran) ।
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में युवाओं और महिलाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से ‘रोज़गार मेला 2025’ का आयोजन 19 व 20 जून को राजकीय आईटीआई मैदान, शाहपुर में किया जा रहा है। यह मेला दोनों दिन प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक चलेगा।
इस मेले का आयोजन उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया के दिशा-निर्देश में किया जा रहा है। पठानिया स्वयं मेले में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
रोज़गार मेले में आईटीआई/डिप्लोमा धारक, बेरोज़गार युवा, महिलाएं एवं स्वरोजगार में रुचि रखने वाले प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार, प्रशिक्षण और स्वयं के व्यवसाय शुरू करने के अवसर प्रदान किए जाएंगे। विधायक पठानिया ने कहा कि शाहपुर के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह मेला एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक युवा इस मंच से लाभान्वित हो सकें।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
