Bihar

पटना में खेमका की पूर्णिया को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए ठोस दस्तक ,मंत्री जीवेश मिश्रा से की विशेष मुलाकात

मंत्री से मिलते विधायक

पूर्णिया, 18 जून (Udaipur Kiran) ।

पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने राजधानी पटना स्थित नगर विकास एवं आवास विभाग के मुख्यालय में मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा से भेंट कर पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र की लंबित और प्रस्तावित योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने राज्य योजना से स्वीकृत आधुनिक बस स्टैंड और शहरी सड़कों की राशि को शीघ्र बुडको को ट्रांसफर करने की मांग रखी। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत अनुशंसित 50 से अधिक सड़क और नाला निर्माण कार्य अब और विलंब नहीं झेल सकते। इसके लिए बुडको में स्थायी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की भी मांग की ताकि योजनाएं समय पर पूरी हों।

खेमका ने पूर्णिया में आधुनिक सीवरेज सिस्टम, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, और स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम जैसी महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं के लिए प्राक्कलन के अनुसार राशि आवंटित करने का भी विशेष आग्रह किया।

उन्होंने मंत्री को भरोसा दिलाया कि एनडीए सरकार की नीति सबका साथ, सबका विकास को वे धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विधायक ने यह भी बताया कि चौपाल, महिला संवाद और विभागीय शिविरों के माध्यम से योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top