CRIME

फेसबुक पर दोस्ती कर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपि‍त गिरफ्तार

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़, 18 जून (Udaipur Kiran) । धर्मजयगढ़ थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सक्ती के बाराद्वार निवासी आरोपि‍त युवक ईश्वर चौहान को गिरफ्तार कर आज बुधवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पीड़िता ने बताया कि दो वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान ईश्वर चौहान से हुई थी। बाद में मोबाइल पर नियमित बातचीत शुरू हुई। इसी दौरान आरोपि‍त ने प्रेम व शादी का झांसा देकर भरोसा जीत लिया।

पीड़िता के अनुसार 22 जून 2024 को आरोपि‍त ईश्वर चौहान उसे रायगढ़ से बस के माध्यम से अपने घर बाराद्वार ले गया, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपि‍त के गांव में दबिश देकर उसे हिरासत में लिया, पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। इसके बाद आज आरोपि‍त को विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। थाना धर्मजयगढ़ पुलिस द्वारा मामले की जांच आगे भी जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top