
मुरादाबाद, 18 जून (Udaipur Kiran) । हिंदू कॉलेज मुरादाबाद में इग्नू की जून 2025 की सत्रांत परीक्षाओं का औचक निरीक्षण करने इग्नू की उपनिदेशकों ने टीम पहुंचीं। कड़ी सुरक्षा के बीच इग्नू अध्ययन केंद्र हिन्दू कालेज में 2500 परीक्षार्थी बीती 12 जून से परीक्षाएं दे रहे हैं।
इग्नू अध्ययन केंद्र हिंदू कालेज के समन्वयक प्रो. एके सिंह ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही परीक्षाओं में बुधवार काे इग्नू क्षेत्रीय केंद्र नोएडा की टीम ने औचक निरीक्षण किया। टीम में डॉ. शीरान मुखर्जी, डिप्टी डायरेक्टर और डॉ. अंजना डिप्टी डायरेक्टर शामिल रहीं। निरीक्षण के दौरान परीक्षा व्यववस्था चाक-चौबंद मिली।
जिन परीक्षार्थियों के परिचय पत्र डाउनलोड नहीं हो पाए उन्हें डॉ. अंजना ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी नोएडा क्षेत्रीय केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर ईमेल करके अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने परीक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
इस दाैरान हिन्दू कालेज के प्राचार्य प्रो. सत्यव्रत सिंह रावत, सहायक समन्वयक प्रो. जेके पाठक, डॉ पंकज सिंह, डॉ. अमित पाल सिंह, आरजे यादव, अनुज यादव, संजय शर्मा, संजय आर्य, सौरभ कुमार, देवेंद्र कुमार, संजीव कुमार, नवनीत भटनागर और राजू उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
