Chhattisgarh

जांजगीर : धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष योजना बनी उम्मीद की किरण, मनरेगा जॉब कार्ड पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे

जांजगीर : धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष योजना बनी उम्मीद की किरण, मनरेगा जॉब कार्ड पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे
जांजगीर : धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष योजना बनी उम्मीद की किरण, मनरेगा जॉब कार्ड पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 18 जून (Udaipur Kiran) । धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों के माध्यम से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत जॉब कार्डों का आज वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत बम्हनीडीह की ग्राम पंचायत पूछेली की श्रीमती जानकी बाई और जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत छीतापाली के पवन कुमार खैरवार को अतिथियों के हाथों जॉब कार्ड प्रदान किए गए।

जॉब कार्ड प्राप्त करते ही पवन कुमार और श्रीमती जानकी बाई के चेहरे खुशी से खिल उठे। श्री पवन कुमार ने बताया कि इस योजना से उन्हें बड़ी राहत मिली है और अब उन्हें स्थायी रोजगार के अवसर मिल सकेंगे, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। श्रीमती जानकी बाई ने भी योजना के लिए शासन और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा पहली बार ऐसा महसूस हो रहा है कि शासन की योजनाएं वास्तव में हम तक पहुँच रही हैं। उन्होंने कहा कि धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के माध्यम से नरेगा जैसी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र हितग्राहियों तक पहुँच रहा है, जिससे वे सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं।

इस योजना के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत सरकार द्वारा विशेष रूप से जनजातीय समुदायों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान के माध्यम से मनरेगा जैसी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र परिवारों तक पहुँचाया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक, सामाजिक और आत्मिक बल मिल रहा है। कार्यक्रम में संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top