श्रीभूमि (असम), 18 जून (Udaipur Kiran) । श्रीभूमि जिले के दरगारबंदर इलाके से शव बरामद किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि जिले के दरगारबंदर इलाके में कांग्रेस नेता बुद्ध दास के तालाब में शव देखे जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतक का शव तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
अंतिम सूचना मिलने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। हालांकि, तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत हुई या उसकी हत्या की गई है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मृतक की पहचान करने में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
