Bihar

डीएलसीसी व डीएलआरएसी की बैठक में बैको की शाख बढाने पर जोर

बैठक करते अधिकारी गण

पूर्वी चंपारण,18 जून (Udaipur Kiran) । जिला समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की चतुर्थ तिमाही (2024-25) की बैठक डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में सांसद प्रतिनिधि, एमएलसी प्रतिनिधि, जिप अध्यक्ष ममता राय, महापौर प्रीति कुमारी, उप महापौर लाल बाबु प्रसाद, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार, एलडीओ आरबीआई, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, अग्रणी जिला प्रबंधक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक शामिल हुए।

बैठक के दौरान जिला के संबंधित पदाधिकारियों व बैंक प्रबंधकों के साथ सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। वार्षिक ऋण योजना की चतुर्थ तिमाही, केसीसी, प्राथमिकता क्षेत्र, ऋण-जमा अनुपात, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएमइजीपी, जिला साख योजना उपलब्धि, पीएमएफएमई, पीएमएसवीए निधि, महिला स्वयं सहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज, वित्तीय समावेशन व वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, आरसेटी के कार्य उपलब्धि व बचत खाता, मुद्रा ऋण और पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई क्लेम सेटलमेंट सहित अन्य सभी योजनाओ की समीक्षा भी की‌ गई। इसके साथ ही आरबीआई द्वारा चलाये जा रहे डिजिटल एनेबल्ड मार्केट क्लस्टर्स, लंबित आरसी केसेज, प्री-पीएलपी, पीएम सूर्य घर योजना सहित अन्य विषयो पर चर्चा की गयी‌। इसके अलावा एग्रीकल्चर इनफ्रास्ट्रक्चर फंड (एआईएफ) और बैंकिंग आउटलेट द्वारा अनबेक्ड रूरल सेंटर्स (यूआरसीएस) के कवरेज की भी समीक्षा किया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

आरबीआई एलडीओ ने ब्रांच स्तर पर वित्तीय साक्षरता पर कार्यक्रम चलाना, बी.सी पर निगरानी रखना, अकाउंट ओपन पर री-केवाईसी पर ध्यान देना जरूरी है आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने ब्रांचों में लंबित सभी आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादन करने काृ निर्देश दिये।साथ ही उन्होने प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को प्रखंड स्तर पर ऋण शिविर लगाकर जिला का शाख अनुपात बढ़ाने पर विशेष बल दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top