Jammu & Kashmir

अपनी पार्टी ने देश के लोगों को संदेश देने के लिए प्रसिद्ध डल झील पर शिकारा रैली का किया आयोजन

अपनी पार्टी ने देश के लोगों को संदेश देने के लिए प्रसिद्ध डल झील पर शिकारा रैली का किया आयोजन

श्रीनगर, 18 जून (Udaipur Kiran) । अपनी पार्टी ने बुधवार को देश के लोगों को यह संदेश देने के लिए प्रसिद्ध डल झील पर शिकारा रैली का आयोजन किया कि कश्मीर उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा है और कश्मीर देश के किसी भी अन्य हिस्से की तरह ही सुरक्षित है।

अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने कहा कि कश्मीर में हाउसबोट और शिकारावाले, होटल व्यवसायी और टैक्सी चालक दबाव में हैं और उनकी मदद के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।

बुखारी ने रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह रैली देश के लोगों को यह संदेश देने के लिए आयोजित की गई है कि कश्मीर आपका इंतजार कर रहा है और सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कश्मीर जाएँ आपकी सुरक्षा की गारंटी है। कश्मीर देश के किसी भी अन्य हिस्से की तरह ही सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि रैली पर्यटन हितधारकों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए भी आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि चाहे हाउसबोट और शिकारावाले हों, होटल व्यवसायी हों या टेम्पो और टैक्सी चालक, वह सभी दबाव में हैं लेकिन हम उनके साथ खड़े हैं। अपनी पार्टी के प्रमुख ने सरकार से पर्यटन हितधारकों की मदद करने की भी अपील की। बुखारी ने कहा कि उन्हें मदद की ज़रूरत है। उन्हें कुछ मदद की ज़रूरत है और यह मदद उन्हें दी जानी चाहिए।

पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में पर्यटन व्यापार ठप हो गया था जिसमें 26 लोग मारे गए थे जिसमें 25 पर्यटक और एक स्थानीय सेवा प्रदाता था।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top