
फरीदाबाद, 18 जून (Udaipur Kiran) । जुआ खेलने के आरोप में सात व्यक्तियों को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने गिरफ्तार कर लाखों रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम गश्त पर थी। गश्त के दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से दयालबाग सुरजकुण्ड में एक किराए के कमरे में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी हिमांशु निवासी देवली साउथ दिल्ली, दिनेश निवासी सुरजकुण्ड, गणेश निवासी प्रहलादपुर दिल्ली, नितिन निवासी मयुर विहार, रोहित निवासी पल्ला फरीदाबाद, नितिन गुप्ता निवासी लक्कडपुर फरीदाबाद व तिलकराज निवासी मदन गिरी दिल्ली को दयालबाग सुरजकुण्ड से काबू किया है। आरोपियों से मौके पर एक लाख 72 हजार 250 रुपए व ताश के पत्ते बरामद हुए। आरोपियों से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
