
गुवाहाटी, 18 जून (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल के ऑडिटोरियम में बुधवार को आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा के नेतृत्व में राज्य सरकार अपनी पारदर्शी और योग्यता आधारित भर्ती प्रक्रिया जारी रखे हुए है। इसी कड़ी में आज 400 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल के साथ ही संबंधित विभाग के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सौंपे गए नियुक्ति पत्र के साथ ही असम में राज्य सरकार की कुल भर्तियों की संख्या बढ़कर 1,20,359 हो गई है। मुख्यमंत्री ने राज्य की सत्ता संभालने के दौरान एक लाख नौकरी देने का वादा किया था, हालांकि अब लक्ष डेढ़ लाख से अधिक किया है।————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
