बांदा, 17 जून (Udaipur Kiran) । चौक बाजार संब्जी मंडी रोड में मेडिकल स्टोर की दुकान आए दो टप्पेबाज मेडिकल स्टोर संचालक को बेहोश कर उसकी दो अंगूठी और गोलक में पड़े कुछ रूपया लेकर फरार गए। होश आने पर मेडिकल स्टोर संचालक ने देखा तो उसकी अंगूठी और रूपया गायब था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।
शहर के फूटा कुआ निवासी संतोष जडिया सब्जी मंडी रोड पर मेडिकल स्टोर की दुकान किए है। मंगलवार की सुबह वह दुकान में बैठा करीब साढे ग्याहर बजे दो लोग बाइक से दुकान आए एक व्यक्ति तिलक लगाए था।वह दुकान के अंदर आ गया। उसने एक आयोडेक्स मांगी और पांच सौ रूपए का नोट दिया । मेडिकल स्टोर संचालक ने उसे चार सौ नब्बे रूपए वापस कर दिया। कुछ देर वह व्यक्ति उसके पास बैठा रहा फिर उसने हाथ मेें पड़ी दो सोने की अगूठी में तिलक लगाया। कुछ देर बाद मेडिकल स्टोर संचालक ने अपनी दोनों अगूंठी उतार कर दे दिया। टप्पेबाज अगूंठी और गोलक में रखे रूपए लेकर फरार हो गए। कुछ देर के बाद जब उसे होश आया देखा तो उसके हाथ की दोनों अगूंठिया गायब थी। अगूंठी गायब देख मेडिकल स्टोर संचालक के होश उड़ गए। शोर सुनकर तमाम दुकानदार मौके पर पहुंच गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल किया। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा सीसीटीवी फुटेज में दो लोग बाइक से जाते हुए दिखाई दे रहे है। संतोष का कहना है कि वह नगदार दो अगूंठी बीस से पच्चीस ग्राम की पहने था। जिनकी कीमत तीन से चार लाख रूपए है। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई।
कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। दो अंगूठी और कुछ रूपए ले जाने की बात कही है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
