HEADLINES

उत्तराखंड : खराब मौसम ने रोकी हेलिकॉप्टर की राह

रुद्रप्रयाग, 17 जून (Udaipur Kiran) । मंगलवार को खराब मौसम के चलते केदारनाथ के लिए दिनभर हेलिकॉप्टर सेवा संचालित नहीं हो पाई। गौरीकुंड से केदारनाथ तक कोहरा छाया होने से विजिबिलिटी कम रही। बीते १५ जून को हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद डीजीसीए ने दो दिन के लिए हेलिकॉप्टर सेवा पर रोक लगा दी थी।

डीजीसीए ने दो दिन के प्रतिबंध के बाद मंगलवार को ट्रांस भारत, पवन हंस, थंबी एविएशन, ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकार्प, पवन हंस और ऐरौ विमान कंपनी के हेलिकॉप्टर की केदारनाथ के लिए उड़ान होनी थी। सुबह से ही केदारघाटी से केदारनाथ तक कोहरा छाया रहा। दिन चढ़ने के साथ ही क्षेत्र में मौसम का मिजाज खराब ही रहा। केदारनाथ में भी दिनभर धुंध छाई रही।

यहां दिन में कई बार विजिबिलिटी शून्य तक पहुंचती रही। भले ही बीच-बीच में मौसम में सुधार भी होता रहा। धाम में दिनभर मौसम खराब रहा। केदारपुरी में कई बार कोहरा लगता रहा। इधर, केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि खराब मौसम के कारण पूरे दिनभर केदारघाटी के अलग-अलग हेलीपैड से केदारनाथ के लिए कोई उड़ान नहीं हो पाई।

बीते १५ जून को सुबह ५.२४ बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरते हुए आर्यन हेली कंपनी का हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क में क्रैश हो गया था। घटना के बाद डीजीसीए ने तत्काल प्रभाव से केदारनाथ के हेलीकॉप्टर सेवा दो दिन के लिए बंद कर दी थी। बीते दो दिन से डीजीसीए की टीम क्षेत्र में अलग-अलग हेलिपैड पर निरीक्षण कर रही है। आज मंगलवार से तय समय से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होनी थी पर पूरे दिनभर क्षेत्र में कोहरा होने से दृश्यता हेलीकॉप्टर की उड़ान लायक नहीं थी।

————

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top