पलवल, 17 जून (Udaipur Kiran) । जिले के हथीन उपमंडल में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का मामला मंगलवार को सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में भीमसीका गांव स्थित सलमा नर्सिंग होम से 154 संदिग्ध जन्म प्रमाण पत्र बरामद किए गए हैं। मामले में उटावड़ थाना पुलिस ने अस्पताल संचालक डॉ. रिहान खान और उनके सहयोगी डॉ. मोहम्मद अली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक 26 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सलमा नर्सिंग होम पर छापा मारा था, जहां से दर्जनों ऐसे प्रमाण पत्र मिले जिनमें बच्चों की जन्मतिथि और जन्मस्थान में गंभीर गड़बड़ी पाई गई।
इसके बाद 6 जून को तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया। जांच के तहत 13 जून को उटावड़ स्थित रिहान अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जहां डॉ. रिहान ने अस्पताल के स्वामित्व की पुष्टि की। इसी दौरान वे भीड़ का फायदा उठाकर एक बच्चे को लेकर फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट असलम खान की मौजूदगी में अस्पताल को सील कर दिया गया।
जांच में सामने आया कि डॉ. मोहम्मद अली ने अपने दस्तावेजों के आधार पर रिहान अस्पताल को सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम पोर्टल पर पंजीकृत कराया था। अधिकतर बच्चों का जन्म सलमा अस्पताल में हुआ, लेकिन प्रमाण पत्र रिहान अस्पताल के नाम पर जारी किए गए। आशा वर्कर, एएनएम के रिकॉर्ड और अभिभावकों के बयानों ने इस फर्जीवाड़े की पुष्टि की है। कुछ मामलों में बच्चों की जन्म तिथि दो अलग-अलग दिनों में दर्ज की गई, जिनमें एक महीने से अधिक का अंतर पाया गया। यह स्पष्ट संकेत है कि नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर प्रमाण पत्रों के साथ छेड़छाड़ की गई। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच में जुट गए हैं। प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
