Bihar

निर्माणाधीन पुलिस लाइन में एसपी समेत पुलिसकर्मियों ने किया वृक्षारोपण

अररिया फोटो:एसपी और सदर एसडीपीओ वृक्षारोपण करते

अररिया, 17 जून (Udaipur Kiran) ।

अररिया हरियाबाड़ा में बन रहे पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार को एसपी अंजनी कुमार ने पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ मिलकर वृक्षारोपण के साथ साथ रंग बिरंगे फूलों के पौधों का रोपण किया।

इस मौके पर एसपी के साथ सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह,डीएसपी हेडक्वार्टर फखरे आलम,ट्रैफिक डीएसपी दीवान इकराम समेत करीबन चार सौ पुलिस लाइन के महिला और पुरुष कर्मचारी मौजूद थे।पुलिस लाइन परिसर में छायादार और फलदार पौधों के साथ सैकड़ों रंग बिरंगे फूलों के पौधों का रोपण किया गया।

मौके पर एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि जल्द ही निर्माणाधीन पुलिस लाइन जिला पुलिस के हैंडओवर होगा।परिसर में हरियाली और सुंदरता को लेकर प्लांटेशन का कार्यक्रम किया गया है।जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस के जवानों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया।उन्होंने कहा कि लगातार जिस तरह ग्लोबल वार्मिंग को लेकर गर्मियां बढ़ रही है।ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के साथ अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण किया जाना अत्यावश्यक है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top