Uttar Pradesh

जालौन पुलिस ने 1198 अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की

अवैध शराब के साथ पुलिस

जालौन, 17 जून (Udaipur Kiran) । पुलिस ने नशीले पदार्थों के चेकिंग अभियान के दौरान अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सूचना पर पुलिस ने मंगलवार काे रामप्रकाश कुशवाहा के मकान से 1198 अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस संबंध में आबकारी अधिनियम धारा 60 के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है।

पुलिस को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक मकान से अवैध शराब की सूचना मिली थी । इस पर पुलिस ने मकान में छापेमारी की। इस दौरान राम प्रकाश कुशवाहा के मकान से 1198 अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत राम प्रकाश कुशवाहा और मोहित राठौड़ के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top