Madhya Pradesh

उज्जैनः विवाहिता ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया

विवाहिता ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाया

उज्जैन, 16 जून (Udaipur Kiran) । रतलाम जिले के ग्राम नारायणगढ़ सैलाना निवासी युवती का विवाह उज्जैन में पांच वर्ष पूर्व हुआ। वह ब्यूटी पार्लर चलाती थी। ससुरालवालों से इतना परेशान थी कि उसने रविवार को आत्महत्या से पूर्व जहरीला पदार्थ खाकर पानी पीते हुए वीडियो बनाया और अपने पति,सास तथा दो ननद पर प्रताडऩा का आरोप लगाया। पुलिस ने उसके कमरे से एकसुसाइड नोट भी बरामद किया है।

नीलगंगा थाना पुलिस के अनुसार तिरूपति प्लेटिनम कालोनी निवासी नुपूर पति सतीश जाट आयु 25 वर्ष को उसकी सहेली श्रद्धा उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंची। वहां उपचार के दौरान नुपूर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची ओर शव चरक अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में पहुंचवाया। साथ ही उसके घर पहुंचकर तलाशी ली। पुलिस ने नुपूर का एक मोबाइल फोन जब्त किया,जिसमें आत्महत्या से पूर्व प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए वीडियो था। कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। जिसमें लिखा था कि ससुरालवाले प्रताडि़त कर रहे हैं। 6 महीने से मेरे पति ने मुझे बहुत परेशान कर रखा है। मुझे मारने की धमकी देते हैं। घर खर्च के रुपए देना भी बंद कर दिया है। तीन दिन पहले पति घर से चले गए और वापस नहीं लौटे। ससुरालवालों से कुछ बोलती हूं तो घर छोडक़र चले जाने के लिए कहते हैं। पुलिस ने बताया कि नुपूर ने वीडियो में पति सतीश जाट, सास हेमलता जाट, ननद भावना और पूजा पर प्रताडि़त करने के आरोप लगाए थे।

रात में ही पुलिस नुपूर के घर पहुंची जहां कमरे की तलाशी लेने के दौरान सुसाइड नोट भी बरामद हो गया। सूचना मिलने पर मृतका का भाई शिवम और परिजन उज्जैन पहुंचे। सोमवार सुबह उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया है। टीआई तरुण कुरील के अनुसार मृतका के मायके और ससुराल पक्ष के बयान दर्ज किए गए हैं। विवेचना पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top