Madhya Pradesh

मंदसौरः नपाध्यक्ष एवं जलकल सभापति ने किया जल स्तोत्रों ने का निरीक्षण

नपाध्यक्ष एवं जलकल सभापति ने किया जल स्तोत्रों ने का निरीक्षण

मंदसौर। 16 जून (Udaipur Kiran) । नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर व सभापति निलेश जैन ने सोमवार को मंदसौर नगर की जल व्यवस्था को निरंतर बनाएं रखने एवं संभावित जल संकट से किसी भी रूप से निपटने के लिए नगर पालिका के जल स्रोतों का निरीक्षण किया। नपाध्यक्ष व सभापति ने मोरवनी डेम से पानी लाने की व्यवस्था को देखा तथा आजाद जलाशय स्थल पर पहुंच कर यहां से पानी कलाभाटा बांध में भेजने हेतु क्या-क्या व्यवस्था जूटानी है उसका भी निरीक्षण किया।

नपाध्यक्ष एवं सभापति को नगर पालिका के अमले ने अवगत कराया कि नगर पालिका के रामघाट व आजाद जलाशय में 10 जुलाई तक पेयजल वितरण करने योग्य पानी संग्रहित है, 10 जुलाई तक यदि वर्षा नहीं होती है या शिवना नदी में जल का प्रवाह प्रारंभ नहीं होता है तो जल व्यवस्था के अतिरिक्त प्रबंध करने पड़ेंगे नपाध्यक्ष श्रीमति गुर्जर ने नगर पालिका के अमले को निर्देश दिया कि नगर पालिका के जल कार्य अमले के द्वारा जिस तत्परता से कार्य किया जा रहा है उसी तत्परता से आगामी समय में भी कार्य जारी रखा जाए तथा शिवना नदी के ऊपरी सेत से पानी को संग्रहित कर उसे रामघाट बैराज तक भेजें ताकि जलप्रदाय व्यवस्था सुचारू जारी रखी जा सके। निरीक्षण के अवसर पर जल कार्य समिति सदस्य गोवर्धन कुमावत, कमलेश सिसोदिया भी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top